इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण आज-कल से शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारियों में निगम बीते एक महीने से रात-दिन भिड़ा है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों, फुटपाथों से लेकर सरकारी कार्यालयों, उद्यान्नों, शौचालयों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग के साथ-साथ शहर की गरीब बस्तियों तक को पोत दिया है। इतना ही नहीं, कबाड़ से भी शहर की सटावट की गई। कहीं पुराने टायरों को पेंट कर पेड़ पर टांग दिया, तो कहीं प्लास्टिक की बोतल, रैपर्स और ढक्कनों से स्क्रैप आर्ट बनाकर लगा दिया।
देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड की रोड पर पत्थरों को पोतकर लोहे की जालियों में भरकर खूबसूरत स्क्लेप्चर तैयार कर लगा दिए। शहर की सूरत बदलने के साथ निगम ने जनता का फीडबैक लेने के लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लगातार स्वच्छता में पांच बार स्वच्छता में नम्बर वन आने के बाद अब नगर निगम छक्का लगाने के लिए बेताब है, जिसके चलते पूरा निगम अमला जी-जान से भिड़ा हुआ है।
आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह से रात तक दौरे कर रही है, वहीं सर्वे टीम के भी आज इंदौर पहुंचने की उम्मीद है। 7 हजार 500 अंक में से निगम को अधिक से अधिक अंक हासिल करना है। यही कारण है कि हर बार की तरह निगम ने सर्वेक्षण के पहले सभी 85 वार्डों को चकाचक कर दिया है। यहां तक कि गंदी, बदबूदार कचरे से पटी बैक लाइनें भी ना सिर्फ साफ-सुथरी हुईं, बल्कि घर के अटाला, कबाड़ और अन्य अनुपयोगी सामग्रियों से लोगों ने खूबसूरती बढ़ा दी।
पुराने टायरों का इस्तेमाल जहां प्लांट लगाने में किया जा रहा है, तो फर्नीचर के साथ-साथ पेंट कर पेड़ों पर भी टांगा गया। वहीं अनुपयोगी प्लास्टिक, बोतल, रैपर्स, ढक्कन से भी स्क्रैप आर्ट बनाकर लाए गए हैं। शहर के सभी शौचालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ उनकी दीवारों पर भी आकर्षक पेंटिंग करवाई गई है। इसी तरह सभी फुटपाथ, ओवरब्रिजों के साथ-साथ दीवारों पर भी रंगाई-पुताई, पेंटिंग करवाई गई और शहर की गरीब बस्तियों के बाहर टीन-टप्पर भी पोत डाले। तमाम नवाचारों के साथ नगर निगम ने कबाड़ से सजावट का जो प्रयोग किया वह भी नागरिकों द्वारा पसंद किया जा रहा है और अलग-अलग क्षेत्रों में रहवासी संघ भी अपने गली-मोहल्ले, कालोनियों को सजाने-संवारने में जुट गए हैं।
सर्वे टीम के मद्देनजर आज से ही निगम अमला सुबह से हाईअलॅर्टॅ पर है और सर्वे टीम की जानकारी ली जा रही है कि आकर चुपचाप सर्वे शुरू तो नहीं कर दिया। अलग-अलग वार्डों में सर्वे टीम के पहुंचने के अलावा कबीटखेड़ी स्थित ट्रीटमेंट प्लांट, देवगुराड़िया स्थित बायो सीएनजी प्लांट और ट्रेंचिंग ग्राउंड में किए गए अन्य प्रयोगों के साथ-साथ बैकलेन, चौराहा, फुटपाथ, शौचालयों का भी अवलोकन टीम करेगी। आयुक्त से लेकर सभी अपर आयुक्त, झोनल अधिकारी, सीएसआई से लेकर दरोगा तक मुस्तैद है और लापरवाही बरतने पर आयुक्त श्रीमती पाल द्वारा संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है। फिलहाल तो सर्वे के चलते शहर सज-संवर चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved