इंदौर। पांच दिन पहले किराए के घर में रहने आए एक युवक की डिकंपोज्ड बॉडी (decomposed body) फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसकी पहचान हो गई है। वह कपड़ा मार्केट (textile market) में नौकरी करता था। पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
घटना द्वाराकापुरी की है। पुलिस का कहना है कि जिस युवक की डिकंपोज्ड बाडी फंदे पर लटकी मिली उसकी पहचान अंकित पिता पप्पू चौहान के रूप में हुई है। अंकित मूल रूप से बड़वाह का रहने वाला था। पांच दिन पहले ही उसने द्वारकापुरी में किराए का कमरा लिया। आशंका है कि उसकी मौत भी दो से तीन दिन पहले हुई है। प्रारंभिक पड़ताल में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल जरूर मिला है, जिसे जांच के लिए पुलिस ने जब्त कर लिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं, ताकि मौत के कारण का पता लग सके। अंकित के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे भी बड़वाह से इंदौर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved