मुंबई। नरम वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 200 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 246.16 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 49,338 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 67.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत फिसलकर 14,527.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
कारोबारियों ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत गिरावट में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी गिरावट में रहे। इनके विपरीत भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी के शेयर बढ़त में रहे। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 91.84 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ नये सर्वकालिक उच्च स्तर 49,584.16 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 30.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,595.60 अंक पर बंद हुआ था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investors) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने 1,076.62 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि फिलहाल घरेलू बाजार उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं। एशियाई बाजार कारोबार के दौरान मिश्रित चल रहे थे। चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की गिरावट में थे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.24 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved