मुम्बई। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले संकेतों के चलते सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांकन सेंसेक्स 76.91 अंक नीचे 49,415.41 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.20 अंक गिरकर 14,552.70 के स्तर पर खुला। बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 24.79 अंक की बढ़त के साथ 49492.32 के स्तर पर बंद और निफ्टी 1.40 अंक की तेजी के साथ 14564.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 150 से अधिक अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154.21 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 49,338.11 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.45 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 14,517.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एसबीआई लाइफ, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर में मजबूती रही और यह हरे निशान पर खुले। जबकि, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक लाल निशान पर खुले। जबकि, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved