• img-fluid

    गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 328 अंक लुढ़का

  • July 14, 2020

    नई दिल्‍ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 328.32 अंक और 0.89 फीसदी लुढ़कर 36,365.37 के स्‍तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 88.70 अंक और 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 10,714.00 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

    कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो, श्री सीमेंट, एचसीएल टेक, सिप्ला, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंफ्राटे, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई, जी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयर की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

    उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्‍स 99.36 अंक की तेजी के साथ 36,693.69 के स्‍तर पर और निफ्टी 34.65 अंक की बढ़त के साथ 10,802.70 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, दुनियाभर के बाजारों में भी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 10.50 अंक बढ़कर 26,085.80 पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक 226.60 अंक गिरकर 10,390.80 पर बंद हुआ था। इसके अलावा एसएंडपी 29.82 अंक लुढ़कर 3,155.22 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    रक्षाबंधन पर चीन को 4 हजार करोड़ रुपये के नुकसान पहुंचाने की तैयारी में व्‍यापारी : कैट

    Tue Jul 14 , 2020
    नई दिल्‍ली। कारोबारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार को देशभर में ‘हिंदुस्तानी राखी’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है। कैट ने दावा किया कि इससे चीन को 4 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होगा। इसके साथ ही कैट सीमा पर तैनात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved