img-fluid

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट, दिल्ली में मौतों का आंकड़ा डरा रहा

May 04, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को महाराष्ट्र (Maharastra)से थोड़ी राहत भरी खबर आई. यहां रविवार की तुलना में सोमवार को नए मामले और नई मौतों में कमी(Reduction in new cases and new deaths) आई. वहीं, मुंबई (Mumbai) में भी संक्रमण के मामले तीन हजार से भी कम सामने आए. अच्छी बात ये रही कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए. 567 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 47,71,022 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 70,851 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 6,56,870 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में रविवार को 2,662 नए मरीज मिले और 78 लोगों की मौत हुई. हालांकि, राजधानी दिल्ली(Delhi) से डराने वाले आंकड़े सामने आए. यहां बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,043 नए मामले सामने आए. 448 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 12,12,989 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 17,414 मरीजों की मौत हो चुकी है.



उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 29,192 नए मामले सामने आए. 288 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,42,413 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 13,447 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,85,832 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहारः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,407 नए मामले सामने आए. 82 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 5,09,047 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,821 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,07,667 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,062 नए मामले सामने आए. 93 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,00,430 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,905 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 85,750 मरीजों का इलाज चल रहा है.

उत्तराखंडः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5,403 नए मामले सामने आए. 128 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,97,023 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,930 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 55,436 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जम्मू-कश्मीरः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,733 नए मामले सामने आए. 51 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,87,219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,421 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 34,567 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कर्नाटकः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 44,438 नए मामले सामने आए. 239 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 16,46,303 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 16,250 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 4,44,734 मरीजों का इलाज चल रहा है.

आंध्र प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,972 नए मामले सामने आए. 71 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 11,63,994 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,207 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,51,852 मरीजों का इलाज चल रहा है.

केरलः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 26,011 नए मामले सामने आए. 45 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 16,64,789 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,450 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 3,45,887 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Share:

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बंगाल में हिंसा, भाजपा का देशव्‍यापी प्रदर्शन कल

Tue May 4 , 2021
नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) का परिणाम(Result) टीएमसी(TMC) के पक्ष में रहा. इसके बाद से बंगाल में हिंसा(Violence in Bengal) की खबरें आ रही हैं. आरामबाग (Arambagh) में बीजेपी दफ्तर (BJP office) में आग लगा दी गई. कूचबिहार(Kooch Behar) से भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी (BJP) ने इन घटनाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved