नई दिल्ली: देश में पिछले महीने कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली थी. ऐसे में लोगों में एक बार फिर इसका डर दिखने लगा था. अब इस मोर्चे पर राहत की खबर है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में धीरे-धीरे ही सही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4282 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 47,246 हो गई है. वहीं 6037 लोग ठीक हुए हैं, जबकि, 14 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 5874 नए केस सामने आए थे जबकि 25 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 1592 की गिरावट दर्ज हुई है. देश में 25 दिन बाद 5 हजार से कम नए केस मिले हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को कोरोना के 4,435 नए केस मिले थे. सोमवार को दर्ज की गई दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत रही जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत आंकी गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved