मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन कल की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को संभलता दिखा।
बाजार बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.57 अंक ऊपर यानी 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 39,982.98 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 11762.45 अंक पर बंद हुआ।
वहीं, मिडकैप 187 अंक चढ़कर 16,787 पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की मजबूती के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर पर खुला। और दिनभर के दौरान इसने अच्छी रिकवरी करते हुए एक पैसे की मजबूती के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने में कामयाब रहा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved