• img-fluid

    न्‍यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में बाढ़ के बाद स्‍टेट इमरजेंसी की घोषणा

  • May 31, 2021

    वेंलिंगटन। न्‍यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र (Canterbury Region of New Zealand)में आई लगातार हुई तेज बारिश (heavy rain) के बाद स्थिति गंभीर (Situation critical) हो गई है। इस क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ (widespread flooding) के बाद सैकड़ों लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है। इसके लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल किया गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर स्‍टेट इमरजेंसी की घोषणा (State Emergency Declaration) की है। प्रशासन का कहना है कि यहां के कुछ इलाकों में तो 40 सेंटीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग (weather department) ने सोमवार शाम तक इलाके में तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर लोगों को चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग (weather department) मुताबिक शाम के बाद हालात में कुछ सुधार की संभावना है।
    इलाके में आई बाढ़ के बाद लोगों को यहां से सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के लिए सेना की मदद ली गई थी। सेना की मदद से करीब 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया।



    आर्मी के लाएजन ऑफिसर केप्‍टन जेक फैबर ने बताया है कि पूरी रात लोग खुद को बचाए जाने और सु‍रक्षित जगहों पर पहुंचने का इंतजार करते रहे। पूरी रात लोगों को बचाने का अभियान जारी रहा। बाढ़ की वजह से कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, जो बेहद दुखदायी है। उन्‍होंने बताया कि एक सिविलियन हेलीकॉप्‍टर पायलट ने भी एक व्‍यक्ति को बचाया है। ये व्‍यक्ति बचने के लिए हाथ-पांव मार रहा था। पायलट ने उसका हाथ खींचकर उसकी जान गंवाई। पॉल ने बताया है कि वो पानी के तेज बहाव से बहे जा रहे थे। बाद में वो एक फैंस को पकड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद वो एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। एक दूसरे व्‍यक्ति ने अपनी जान हैडलैंप के जरिए अपनी जान बचाई। बाद में उसको रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है।

    Share:

    Share market: हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, 51400 के करीब सेंसेक्स

    Mon May 31 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 31.44 अंकों (0.06 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.70 अंक (0.09 फीसदी) की गिरावट के साथ 15422 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved