रोम । इटली के उत्तर क्षेत्र में भीषण लू (severe heatstroke) और सूखे की वजह से देश की सबसे लंबी पो नदी सूखे की कगार पर है। सूखे की स्थिति को देखते हुए सरकार ने देश में आपातकाल(emergency) की घोषणा की है।
सूखे का सामना कर रहे इटली के उत्तर क्षेत्र और पो नदी के आसपास के क्षेत्र का देश के कृषि उत्पादन में लगभग एक तिहाई योगदान है। यह क्षेत्र सात दशक में सबसे भयावह (frightening) सूखे का सामना कर रहा है।
सरकार ने कहा है कि आपातकालीन उपाय पो नदी से सटे भूमि और पूर्वी आल्प्स के वाटरशेड को कवर करेंगे। आपातकाल का उद्देश्य असाधारण साधनों और शक्तियों, प्रभावित आबादी को राहत और सहायता के साथ मौजूदा स्थिति का प्रबंधन करना है।
इटली सरकार (Italian government) ने पानी की कमी से निपटने के लिए एमिलिया-रोमाग्ना(emilia-romagna), फ्रीुली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो के उत्तरी क्षेत्रों के लिए कुल 36.5 मिलियन यूरो (38.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) निर्धारित किए हैं। इस समय इटली के अधिकांश क्षेत्रों में रिकॉर्ड उच्च तापमान दर्ज किया गया है। पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved