img-fluid

इंदौरी नेता पर ही होगा फैसला, मंथन जारी

June 14, 2022


विरोध को भांपकर प्रदेश संगठन को बदलना पड़ा बाहरी को लाने का फैसला
दौड़ में मधुु वर्मा -जीतू जिराती भी अभी कायम
इंदौर। भोपाल (Bhopal) से आज भाजपा (BJP) के बचे हुए महापौर प्रत्याशियों (Mayor Candidates) का फैसला होना है। स्थानीय नेता (Local Leader) के नाम पर सभी नेता एकमत हो गए हैं। उनका कहना है कि टिकट (Ticket) किसी को भी मिले, लेकिन वह इन्दौर का ही हो, बाहरी नहीं। इसके बाद मधु वर्मा (Madhu Verma) और जीतू जिराती (Jitu Jirati) दौड़ में फिर आगे हो गए हैं।


आज दोपहर में भाजपा की कोर ग्रुप (Core Group) की बैठक प्रदेश कार्यालय में होना है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव मौजूद रहेंगे। कल दिल्ली से लौटने के बाद इन्दौर के महापौर प्रत्याशी के रूप में डॉ. निशांत खरे (Dr. Nishant Khare) का नाम तेजी से उभरा था, लेकिन स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग पर यह निर्णय रोक दिया गया। अब आज एक बार फिर इस पर मंथन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. खरे के नाम के साथ-साथ मधु वर्मा और जीतू जिराती के भी नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। इसके अलावा एक नाम पुष्यमित्र भार्गव का भी है, जिस पर मंथन होना है।

Share:

हर 1 मिनट में 15 वाहन गलत दिशा में

Tue Jun 14 , 2022
– देवास नाका से 2 किलोमीटर के रूट पर यही हाल – एक दिन की कार्रवाई के बाद यातायात पुलिस भी गायब इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई युवती की मौत के दूसरे दिन दिनभर यातायात पुलिस ने इस रोड पर दोनों ओर से गलत दिशा में आने वाले वाहनों पर चालानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved