- बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ने से यह ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी
मुंबई। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा सम्बंधी मांगों को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को अगली सूचना तक बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus – Ahmedabad Superfast Special Train) की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर दैनिक करने के फलस्वरूप अब यह ट्रेन प्रतिदिन चला करेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Chief Public Relations Officer Sumit Thakur) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है :-
- ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09073 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09074 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, मोरबी, समाखियाली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। - ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09035 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर विशेष ट्रेन प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतिदिन पोरबंदर से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, विरार, सफाले, पालघर, बोईसर, दहानू रोड, घोलवड, उम्बरबरगाम रोड, संजान, भिलाड, वापी, उदवाडा, पारडी, वलसाड, बिलिमोरा, अमलसाड, नवसारी, मरोली, उधना, सूरत सयान, किम, कोसम्बा, पनोली, अंकलेश्वर, भरूच, नबीपुर, पालेज, मियागाम कर्जन, इटोला, विश्वामित्री, वडोदरा, वसाड, आणंद, कंजरी बोरियाव, नडियाद, महमदवाद खेड़ा रोड, बरेजादी नंदेज, मणिनगर, अहमदाबाद जं, साबरमती जं, चांदलोडिया, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, भंवड़ और रानाव स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09035 का वसई रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। - ट्रेन नंबर 09229/09230 मुंबई सेंट्रल-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09229 मुंबई सेंट्रल-हिसार स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.35 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09230 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हिसार से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अगस्त 2021 अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच शामिल हैं। - ट्रेन नंबर 09519/09520 भावनगर टर्मिनस-ओखा स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09519 भावनगर टर्मिनस-ओखा स्पेशल प्रतिदिन भावनगर से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.55 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09520 ओखा-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रतिदिन ओखा से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सीहोर गुजरात, सोनगढ़, ढोला जंक्शन, बोटाद, रानपुर, लिंबडी, वाधवान सिटी, जोरावरनगर, सुरेंद्रनगर गेट, सुरेंद्रनगर, थान, दलाडी, वांकानेर, सिंधवाडर, राजकोट, पदधारी, हदमतिया जं, जलिया देवानी, जाम वांथली, अलियावाड़ा, हापा, जामनगर, लखबावल, पिपली, कनालूस, मोदपुर, खंभालिया, भटेल, भोपालका, भाटिया, द्वारका, भीमराणा और मीठापुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09519 का बाजूद, अमरसर और कनकोट स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा और ट्रेन संख्या 09520 का दिगसर, मूली रोड, रामपर्दा और वागड़िया स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। - ट्रेन नंबर 09055/09056 वलसाड-जोधपुर विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल के फेरे 17 अगस्त, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को तथा ट्रेन संख्या 09056 जोधपुर- वलसाड स्पेशल के फेरे 18 अगस्त, 2021 से प्रत्येक बुधवार को चलने के लिए बहाल किये जायेंगे। - ट्रेन नंबर 09213/09214 इंदौर-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09213 इंदौर-नागपुर स्पेशल के फेरे 22 अगस्त, 2021 से प्रत्येक रविवार को तथा ट्रेन संख्या 09214 नागपुर-इंदौर स्पेशल के फेरे 23 अगस्त, 2021 से प्रत्येक सोमवार को चलने के लिए बहाल किये जायेंगे। - ट्रेन नंबर 09223/09224 डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09223 डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर स्पेशल के फेरे 17 अगस्त, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को तथा ट्रेन संख्या 09224 नागपुर-डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल के फेरे 18 अगस्त, 2021 से प्रत्येक बुधवार को चलने के लिए बहाल किये जायेंगे। - ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर-बीकानेर महामना स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09333 इंदौर-बीकानेर स्पेशल के फेरे 21 अगस्त, 2021 से प्रत्येक शनिवार को और ट्रेन संख्या 09334 बीकानेर-इंदौर स्पेशल के फेरे 22 अगस्त, 2021 से प्रत्येक रविवार को चलने के लिए बहाल किये जायेंगे। - ट्रेन नंबर 09323/09324 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या 09323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल के फेरों को 18 अगस्त, 2021 से प्रतिदिन और ट्रेन संख्या 09324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल के फेरों को 19 अगस्त, 2021 से प्रतिदिन चलने के लिए बहाल किया जायेगा। - ट्रेन नंबर 09339/09340 दाहोद-भोपाल विशेष गाड़ी
ट्रेन संख्या 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल के फेरों को 19 अगस्त, 2021 से प्रतिदिन तथा ट्रेन क्रमांक 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल के फेरों को 18 अगस्त, 2021 से प्रतिदिन चलने के लिए बहाल किया जायेगा। - फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी
ट्रेन नंबर 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09029/30 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल की फ्रीक्वेंसी को 16 अगस्त 2021 से त्रि-साप्ताहिक से बढ़ाकर इस ट्रेन को अब दैनिक आधार पर चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नम्बर 09035/09036, 09229 एवं 09519/09520 की बुकिंग 15 अगस्त, 2021 से तथा ट्रेन नम्बर 09073 और 09074 की बुकिंग 16अगस्त, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।