नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार (29 अगस्त) को केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) को बैठक हुई. मीटिंग (Meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) का जिक्र करते हुए बताया कि कैबिनेट ने वैज्ञानिकों (cabinet scientists) की ऐताहासिक उपलब्धि की सराहना की है. उन्होंने घोषणा की कि हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे बनाया जाएगा.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता में महिला वैज्ञानिकों का बड़ा महत्व है. इसके लिए हमें गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने चंद्रयान-3 की सफलता से विश्व में एक अलग पहचान बनाई है. आज पूरा देश चंद्रयान की सफलता का जश्न मन रहा है. चंद्रयान की सफलता केवल भारत की अंतरिक्ष अभियान से जुड़े लोगों की उपलब्धि नहीं है, यह पूरे भारत की उपलब्धि है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए 13 करोड़ घरों में नल से जल की सुविधा दी गई. उन्होंने कहा कि ओनम और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर (200 rupees cylinder) के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है. ये सभी लोगों के लिए है. बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि ये सिर्फ घेरलू उपभोक्ताओं के लिए है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षा बंधन का त्योहार है तो लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है. 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे. एक रुपये नहीं देना होगा. पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं.
उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा. यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 33 करोड़ लोगो के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं. वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे. इसमें 7680 करोड़ का खर्च आएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved