वाशिंगटन । अमेरिका (AMERICA) के परमाणु सुरक्षा प्रशासन विभाग ( Nuclear Security Administration) की निदेशक लिसा गॉर्डन-हेगर्टी (Lisa Gordon-Hegarty) ने व्हाइट हाउस को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
डिफेंस न्यूज ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुश्री लिसा ने पिछले एक वर्ष से ऊर्जा सचिव डैन ब्रोइलेट के साथ बढ़ते नोकझोक के कारण इस्तीफा दिया है। श्री ब्रोइलेट पर विभाग के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। बतादें कि सुश्री लिसा जॉर्डन इस पद को संभालने वाली पहली महिला थीं। उन्हें फरवरी 2018 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नियुक्त किया था।
वहीं उनके इस इस्तीफे के पीछे मुख्य वजह राष्ट्रपति ट्रम्प की सत्ता में वापिसी न होने की वर्तमान स्थिति जिसकी कि सबसे अधिक अभी संभावना बनी हुई है को भी माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यदि मतदान का परिणाम पूरी तरह से ट्रंप के फेवर में आता तो परमाणु सुरक्षा प्रशासन विभाग की निदेशक लिसा गॉर्डन-हेगर्टी ने व्हाइट हाउस को अपना इस्तीफा इस समय नहीं सौंपा होता ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved