इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने इंदौर के मनोरमा राजे टीबी हॉस्पिटल (Manorama Raje TB Hospital in Indore) में मंकीपॉक्स वार्ड बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए मेडिकल स्टाफ (medical staff) की नियुक्ति भी अलग से की जाएगी. देशभर में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के खतरे को भांपते हुए मध्य प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने कड़ा कदम उठाया है. इंदौर जिले में मंकीपॉक्स के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए पहले ही तैयारियां कर ली हैं.
कोरोना महामारी में जो गलतियां सरकार ने की थी. उनको दौबारा नहीं दोहराते हुए. इंदौर में पहले से ही मंकीपॉक्स वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. प्रदेश में कोई भी संदिग्ध पाया जाता है तो उन्हें इन वार्डो में रखा जाएगा. मंकीपॉक्स वार्ड इंदौर के मनोरमा राजे टीबी हॉस्पिटल में बनाया जाएगा. इस वार्ड में मंकीपॉक्स के मरीजों का ट्रीटमेंट करने का लिए सारे अरैंजमेंट्स होंगे.
हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ने बताया कि इस वार्ड में सभी जरूरी मेडिकल फैसिलिटी होंगी. इस वार्ड में करीब पांच बेड और वायरस से बचने के लिए जरूरी दवाइयां स्टॉक में रखी जाएंगी. अगर मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ जाता है तो इसके लिए ही अलग से स्टाफ को इस वार्ड में मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा इन स्टाफ को मंकी पॉक्स के लक्षण, इलाज और रोगियों की देखभाल के लिए अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी.
इंदौर में अब तक मंकीपॉक्स वायरस का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. लेकिन देश के कई राज्यों में इसके मामले देखने को मिल रहे हैं. इसलिए वायरस से बचने के लिए पहले से ही इंदौर ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. एक्सपर्ट्स की जानकारी के अनुसार मंकी पॉक्स वायरस बहुत तेजी से फैलता है.
देश में इस वायरस का खतरा बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में हालात बिगड़े नहीं इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट तैयारी करने के लिए अभी से ही जुट गया है. इसके साथ ही शहर के मुख्य हॉस्पिटलों को भी अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया गया है. मुख्य हॉस्पिटल में जरूरी दवाइयों के स्टाक की जांच का आदेश भी दे दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved