नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर आज (20 मई) फैसला टल गया है. पाटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट इस मामले में अब 27 जुलाई को फैसला सुनाएगी.
दरअसल, महिला पहलवानों संग कथित छेड़खानी मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट को आज फैसला सुनाना था. पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था.
बता दें कि हरियाणा की कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इनमें से एक नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ POCSO के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया था. इससे पहले इसी साल जनवरी, 2024 में भी दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर फैसला टल गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved