डोमिनिका। पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank (PNB) से 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले (14 thousand crore scam) में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी(Mehul Choksi) को भारत भेजने पर डोमिनिका के हाईकोर्ट (High Court of Dominica) ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। उसे भारत (India) भेजा जाएगा या एंटीगुआ (Antigua) जाना होगा इस पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा।
डोमिनिका सरकार ने सुनवाई के दौरान दो टूक कहा, मेहुल की याचिका वैध नहीं है। वह अवैध रूप से देश में घुस आया है। भारत का पक्ष मजबूत है और उसे भारत के सुपुर्द कर देना चाहिए। मेहुल को 25 मई को डोमिनिका के रास्ते क्यूबा जाते वक्त पकड़ा गया था। सीबीआई और ईडी के अधिकारियों की एक टीम भी कोर्ट में मौजूद थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई सुनवाई के दौरान मेहुल अस्पताल में था। उसके वकील ने दावा किया उसे एंटीगुआ से अपहरण कर लाया गया है, जिस दौरान उसके शरीर में कई चोटें आईं। वह यहां सुरक्षित नहीं हैं और हम उन्हें वापस एंटीगुआ भेजने के लिए उचित भुगतान करने को तैयार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved