नई दिल्ली। आज के समय में किसी भी व्यक्ति के जीवन में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) का बहुत महत्व हो गया है। जीवन बीमा पॉलिसी (LIC) का प्रीमियम, पॉलिसीधारक की सेहत, रहने के स्थान, आदतों और व्यवसाय की प्रकृति पर निर्भर करता है। बीमना से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि बीमा कंपनियां इन सभी बिंदुओं को देखते हुए प्रीमियम तय करती है।
खासकर इस वैश्विक महामारी में कोरोना काल (Corona period in global epidemic) में जीवन बीमा की अहमियत और बढ़ी है। साथ ही इसे लेकर जागरुकता और पूछ-ताछ भी बढ़ी है। महामारी में हर कोई अपने और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा चाह रहा है। लिहाजा हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ही जीवन बीमा को लेकर भी लोगों का इंट्रेस्ट तेजी से बढ़ा है. हालांकि ज्यादातर लोग यह तय नहीं कर पाते कि उनके लिए सही बीमित राशि कितनी होनी चाहिए. आमतौर पर समझा जाता है कि सालाना आय का कम से कम 10 गुना जीवन बीमा कवर लेना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved