• img-fluid

    आपके जीवन में कई अहम बदलाव लेकर आ रहा दिसंबर, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    November 29, 2022

    नई दिल्ली। दिसंबर (december) से कई अहम बदलाव (many important changes) होने जा रहे हैं, जिनका आपके रोजमर्रा के जीवन पर सीधा असर (direct impact on everyday life) पड़ने वाला है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम घट सकते हैं। सर्दियों की वजह से कई रेलगाड़ियों का समय भी बदलेगा। जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर पेंशनधारकों को परेशानी हो सकती है। जानते हैं क्या बदलने जा रहा…।

    एटीएम से पैसा निकालना और सुरक्षित होगा
    मौजूदा समय में हम एटीएम से जिस तरह पैसा निकालते हैं उसमें फर्जीवाड़ा होने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से नकद निकासी की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा। अब एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में डालना होगा, इसके बाद ही नकद निकासी कर पाएंगे। कई और बैंक इस तरीके के बारे में सोच रहे हैं।


    जीवन प्रमाणपत्र नहीं दिया तो पेंशन मिलने में मुश्किल
    पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है। ऐसे में अगर इस महीने के अंत तक उन्होंने अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया तो एक दिसंबर से ऐसा करने में उन्हें असुविधा हो सकती है। अगर समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया गया तो उनकी पेंशन रुक भी सकती है।

    LPG की कीमतों में बदलाव संभव
    पिछले महीने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम घटे थे, पर इस बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम कम हो सकता है। अक्तूबर महीने के आंकड़ों में खुदरा महंगाई दर में नरमी के संकेत मिले हैं। इसके बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी कटौती की घोषणा हो सकती है। हालांकि, यह एक दिसंबर की सुबह ही पता चल पाएगा।

    ट्रेनों की समय-सारणी बदलेगी
    दिसंबर में देश के अधिकतर हिस्सों में सर्दियों के साथ कोहरा बढ़ने लगता है। इससे ट्रेनों के आवागमन में दिक्कत शुरू हो जाती है। इसके देखते हुए रेलवे अपनी समय सारणी में भी बदलाव की तैयारी कर रहा है। दिसंबर महीने में रेलवे बोर्ड समय सारणी में संशोधन करेगा और नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि, किन ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव है इसकी पुष्टि 1 दिसंबर को ही होगी।

    13 दिन बैंक बंद रहेंगे
    दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इसी माह क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन (31 दिसंबर) और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है।

    Share:

    SC: केन्द्र ने कहा- धार्मिक आजादी का अर्थ जबरन धर्मांतरण नहीं, कड़ा कानून जरूरी

    Tue Nov 29 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता (religious freedom) में अन्य लोगों को किसी विशेष धर्म में परिवर्तित (convert to a particular religion) करने का मौलिक अधिकार (fundamental right) शामिल नहीं है। यह निश्चित रूप से धोखाधड़ी, जबरदस्ती या प्रलोभन के माध्यम से किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved