• img-fluid

    दिसम्बर में हीरो मोटो कार्प के दुपहिया वाहनों की बिक्री में पांच फीसदी का इजाफा

  • January 02, 2021

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प की कुल बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल दिसंबर 2020 में 5.02 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पिछले साल के इसी माह में उसकी बिक्री 4,24,845 इकाई रही थी, जो इस साल बढ़कर 4,47,335 इकाई हो गई।

    कंपनी ने बताया कि कुल मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 2.84 प्रतिशत बढ़कर 4,15,099 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,03,625 इकाई थी। बयान के अनुसार स्कूटर की बिक्री आलोच्य महीने में 51.91 प्रतिशत बढ़कर 32,236 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 21,220 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 3.16 प्रतिशत बढ़कर 4,25,033 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,12,009 इकाई थी।

    Share:

    INDORE : जेल में रसूखदार बंदी ने दी न्यू ईयर पार्टी, कैदी, अधिकारी और कर्मचारियों के बीच टकराए जाम

    Sat Jan 2 , 2021
    इन्दौर। समीपस्थ सांवेर उपजेल में कल एक रसूखदार बदमाश द्वारा न्यू ईयर की पार्टी दी गई, जिसमें अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान जमकर जाम भी छलके। बताया जा रहा है कि पार्टी मनाने वाले सभी लोगों के मोबाइल एक अधिकारी ने पहले बाहर जमा करवा लिए थे, ताकि इसकी खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved