• img-fluid

    Vivah Panchami: 8 दिसंबर को है शादी का बेहद शुभ मुहूर्त फिर भी शादी करना अशुभ, जानें क्या है वजह

  • December 05, 2021

    नई दिल्‍ली: सनातन धर्म में शादी जैसे शुभ कार्य को शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में ही करने की परंपरा है. इसके पीछे धर्म और ज्‍योतिष में कारण भी बताया गया है कि शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से किया गया काम अच्‍छे फल देता है. वहीं अशुभ मुहूर्त में किए गए अच्‍छे काम भी बुरे फल देते हैं. सनातन धर्म में अक्षय तृतीया, देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त माना गया है. यानी कि इन दोनों दिनों में बिना मुहूर्त निकलवाए शादी की जा सकती है. ऐसा ही एक बेहद शुभ मुहूर्त विवाह पंचमी भी होता है लेकिन इस दिन शादी करना बेहद अशुभ माना जाता है.

    शुभ होकर भी अशुभ होता है ये मुहूर्त
    मार्गशीर्ष महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को विवाह पंचमी कहा जाता है. यह शादी करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है, फिर भी इस दिन शादी करना बहुत अशुभ माना गया है. दरअसल, विवाह पंचमी के दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. चूंकि माता सीता का वैवाहिक जीवन बहुत मुश्किलों और दुखों से भरा हुआ रहा इसलिए इस दिन लोग अपनी बेटियों को ब्‍याहने से बचते हैं. इस साल विवाह पंचमी 8 दिसंबर 2021 को है. इस दिन शादियों के मुहूर्त रहेंगे लेकिन उन मुहूर्त में शादी करने से बचना ही बेहतर है.

    इन राज्‍यों में मनाते हैं विवाह पंचमी
    भगवान राम और माता सीता के विवाहोत्‍सव के दिन को भारत के कुछ राज्‍यों और नेपाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें अयोध्‍या, मिथिलांचल शामिल हैं. वहीं भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मिथिलांचल और नेपाल में इस दिन विवाह न करने की भी परंपरा है. बता दें कि श्रीराम के साथ विवाह के बाद माता सीता ने उनके साथ 14 साल का वनवास बिताया और वनवास खत्‍म होने के बाद उन पर लगे एक आरोप के चलते भगवान श्रीराम ने उनका परित्‍याग कर दिया था. जिसके कारण गर्भवती सीता को एक ऋषि के आश्रम में अपने 2 पुत्रों लव और कुश को जन्‍म देना पड़ा था.

    Share:

    हिंदू रीति-रिवाज के साथ बकरे का किया अंतिम संस्कार, कराया जाएगा ब्राह्मण भोज

    Sun Dec 5 , 2021
    डेस्क: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बकरे से प्रेम (Goat Funeral) का बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बकरे की मौत के बाद मालिक ने उसका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार (Goat funeral with Hindu Customs) किया. इसके अलावा बकरे (Goat Funeral) की आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मण भोज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved