नई दिल्ली (New Delhi.)। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के 16 हजार 133 करोड़ रुपये से अधिक के बकाए ब्याज को केंद्र सरकार (central government) ने इक्विटी (Equity) में बदलने की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि केंद्र को 10 रुपये के मूल्य पर इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया- संचार मंत्रालय ने आज यानी तीन फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया। कंपनी को निर्देश दिया कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को टालने से संबंधित ब्याज और एजीआर बकाये को इक्विटी शेयरों में बदले, जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा। कंपनी को यह राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी आई है। यह शेयर 1.03% की तेजी के साथ 6.89 रुपये के स्तर पर है। बीते 27 जनवरी को शेयर 6.33 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved