इंदौर। व्यावसायिक क्षेत्र सियागंज (Siyaganj Indore) में परसों रात लगी भीषण आग बुझाने के बाद पास की दुकान से निकला केमिकलयुक्त मलबा दमकलकर्मियों (Fire Briged Empolyee) ने सडक़ पर फेंक दिया था, जिसके कारण दिनभर वहां से गुजरने वाले लोग, खासकर दुकानदार परेशान होते रहे। कुछ दुकानदार तो अपना कारोबार बंद करके ही चले गए थे। केमिकल की दुर्गंध तथा गैस से लोगों को आंखों में जलन होती रही। मिली जानकारी के अनुसार सियागंज में 5 जुलाई की दरमियानी रात एमए गौतमपुरावाला की केमिकल दुकान में आग लग गई थी, जिसमें कीटनाशक दवाइयों के अलावा केमिकल रखा था। आग ने पास की ही दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। आग पर कल रात 9 पूरी तरह काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्हें आंखों में जलन होने लगी। जले केमिकल के कारण चारों ओर दुर्गंध आ रही थी। वहां से गुजरने वाले लोगों को भी इसका सामना करना पड़ा। दोपहर तक कई दुकानें खुली ही नहीं और जो खुली थीं उनके दुकानदार बदबू के कारण कारोबार बंद कर घर चले गए थे। हालांकि बाद में नगर निगम अमले ने मलबा हटाने की कार्रवाई की। लोगों का कहना है कि इस व्यावसायिक क्षेत्र में आग की घटना ने फायर ब्रिगेड की लचर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved