img-fluid

नहीं हटाया मलबा, राजबाड़ा के आसपास कीचड़ से पटीं सडक़ें

June 24, 2022

  • कृष्णपुरा, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, सीतलामाता बाजार के हिस्से में वाहन चालक फिसले

इन्दौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ के लिए नगर निगम ने कई स्थानों पर खुदाई के कार्य के बाद मलबा हटाने का काम नहीं किया था और दोनों छोर पर कई हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य चल रहे थे, जिसका खामियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ा। राजबाड़ा से सटे इलाकों में बारिश के बाद सडक़ें कीचड़ से सन गर्इं।

गोराकुंड, मल्हारगंज के हिस्से में कई जगह खुदाई कार्य अभी भी जारी है, जबकि कई अन्य स्थानों पर सडक़ निर्माण कार्य चल रहे हैं। कुछ हिस्सों में सडक़ बनाने का काम पूरा भी कर लिया गया है, लेकिन अंडरग्राउंड लाइनों के लिए मशक्कत चल रही है। पिछले कुछ दिनों से गोराकुंड, खजूरी बाजार और आसपास के अन्य हिस्से में कुछ कार्यों के लिए खुदाई कार्य जारी है, लेकिन उसका मलबा नहीं हटवाया गया था। कई जगह मिट्टी के ढेर तो कई जगह बिल्डिंग मटेरियल का ढेर पड़ा हुआ था। कल शाम हुई तेज बारिश के बाद यह आफत आसपास के हिस्सों में फैल गई और आज सुबह से कई जगह कीचड़ से सनी सडक़ों के कारण वाहन चालक फिसलते रहे।


कृष्णपुरा, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, शकर बाजार, गोराकुंड, सीतलामाता बाजार जाने वाले मार्गों पर भी कई जगह कीचड़ फैल गया था, क्योंकि बड़े और छोटे वाहनों के आवागमन के कारण सडक़ों की हालत खराब हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि वहां से कई डंपर मलबा हटाने का काम पूर्व में किया जा चुका था, लेकिन कुछ हिस्सों मेें मलबा हटाने के लिए डंपर और जेसीबी लगाए गए थे, लेकिन उसके पहले ही बारिश के कारण मामला बिगड़ गया।

Share:

84 साल पहले लॉर्ड्स में रचा गया इतिहास, फैंस को मिली थी सबसे बड़ी सौगात

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्ली: वैसे तो इस बात की ठीक-ठीक जानकारी नहीं है कि क्रिकेट का पहला मैच कब और किसके बीच खेला गया था. लेकिन, इस खेल को शुरू हुए 200 साल से तो अधिक हो चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड से हुई और फिर क्रिकेट उन देशों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved