वाशिंगटन । संसद पर हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव (impeachment motion) पर उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य (Republican Party member) बंट गए हैं। संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पांच सदस्यों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का एलान किया है, जबकि उच्च सदन सीनेट के सदस्यों ने ट्रंप का समर्थन किया है। इस बीच, प्रतिनिधि सभा में महाभियोग प्रस्ताव पर बहस के दौरान कई सदस्यों ने भावुक बातें कही।
नैंसी पेलोसी बोलीं, ट्रंप को हटाया जाना चाहिए
प्रतिनिधि सभा की स्पीकर और डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य नैंसी पेलोसी ने कहा कि ट्रंप को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि वह अमेरिका के लिए स्पष्ट खतरा बन गए हैं। प्रतिनिधि सभा में कई रिपब्लिकन सदस्यों ने भी महाभियोग प्रस्ताव पर समर्थन का एलान किया है। इनमें जॉन काटको, लिज चेनी, एडम किंजिंगर, फ्रेड अप्टॉन और जेमी ब्यूटलर शामिल हैं। न्यूयॉर्क से सांसद काटको महाभियोग का समर्थन करने वाले पहले रिपब्लिकन हैं।
महाभियोग प्रस्ताव पर जरूरी है सीनेट की मुहर
हालांकि, अमेरिकी संसद कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने अभी तक ट्रंप के खिलाफ मतदान करने की बात नहीं कही है। पार्टी के सिर्फ दो सदस्यों ने उनसे पद छोड़ने की अपील की है। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को पास करने के लिए जरूरी है कि सीनेट की उस पर मुहर लगे और इसके लिए 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 17 सदस्यों को ट्रंप के खिलाफ मतदान करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved