img-fluid

अमेरिका में छिड़ी बहस, जब तालिबान का प्रवक्ता चला रहा ट्विटर तो डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन क्‍यों ?

September 14, 2021

नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) पर इस बार जब तालिबान (Taliban) ने कब्जा किया तब उसने अपनी नई छवि पेश करने की कोशिश की. इसका बड़ा उदाहरण ये भी है कि तालिबान अब अपने प्रवक्ताओं के जरिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेकर अपनी सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी दे रहा है. लेकिन अब यही बहस का मुद्दा बन गया है.

अमेरिका (America) में सवाल पूछा जा रहा है कि अगर तालिबान जैसे आतंकी संगठन का प्रवक्ता ट्विटर पर एक्टिव अकाउंट चला सकता है, तो फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का अकाउंट ट्विटर पर बैन क्यों है.

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मेडिसन ने ट्वीट कर ये सवाल पूछा है कि ऐसा क्या है कि तालिबान का प्रवक्ता ट्विटर पर अकाउंट चला रहा है लेकिन अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति नहीं चला पा रहा है? अमेरिका की ये बड़ी टेक कंपनियां आखिर किसकी तरफ हैं. इनके अलावा भी कई अन्य नेताओं ने इस मसले को उठाया है.


गौरतलब है कि फेसबुक ने पहले ही ऐलान किया था कि वह तालिबान को आतंकी संगठन मानता है, ऐसे में उसके अकाउंट या उसके समर्थकों के अकाउंट बंद कर देगा. हालांकि, ट्विटर ने ऐसा नहीं किया था.

सोशल मीडिया पर एक्टिव है तालिबान
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला और सुहैल शाहीन लगातार ट्विटर के जरिए तालिबान की सरकार के बयान जारी करते हैं और अन्य जानकारियों को साझा करते हैं. वहीं, अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो अमेरिका में इस साल की शुरुआत में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन कर दिया था.

ट्विटर द्वारा आरोप लगाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा हिंसा को उकसा रहे हैं. ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक और अन्य कुछ सोशल प्लेटफॉर्म से भी डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया गया था.

तालिबान इस बार जब सत्ता में आया है, तब उसने तालिबान 2.0 की छवि पेश की है. जहां एक तरफ वह सोशल मीडिया चला रहा है, तो दूसरी ओर लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया से बात भी कर रहा है. हालांकि, इन सब दावों से इतर तालिबान के राज में अफगानिस्तान की स्थानीय हकीकत कुछ और ही है.

Share:

5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung का ये फोन, जानें अन्‍य खूबियां

Tue Sep 14 , 2021
नई दिल्ली। दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग का लेटेस्‍ट Samsung Galaxy M22 अब कंपनी की साइट पर लिस्टेड फोन के साथ जर्मनी में आधिकारिक हो गया है। लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का पता चलता है। Samsung Galaxy M22 को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच को स्पोर्ट करने के लिए देखा जाता है और इसमें पीछे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved