img-fluid

अमेरिका में कोरोना से मौतें 2.5 लाख के आंकड़े को पार कई गई

November 20, 2020

वॉशिंगटन । अमेरिका (America) में कोरोना वायरस ( corona virus) की नई लहर दिखी है. यहां कोरोना संक्रमितों (corona infections) की संख्या एक करोड़ 20 लाख पार पहुंच गई. छह महीने बाद एक दिन में 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 2,013 संक्रमितों की जान गई. इससे पहले 7 मई को 2177 लोगों ने जान गंवाई थी. अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 2.50 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 14 दिनों में मौतों की संख्या में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, नए संक्रमण के मामलों में 77 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के 50 में से 49 राज्यों में नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ हवाई में पिछले 14 दिनों में पॉजिटिव केस की संख्या में गिरावट आई है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मौत की संख्या भी और तेजी से बढ़ सकती है, क्योंकि आमतौर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद मौत की संख्या बढ़ती है।

वहीं, अमेरिका को उम्मीद है कि जल्द ही उसे फाइजर और मॉर्डना द्वारा विकसित की गई वैक्सीन मिल जाएगी। हालांकि, ऐसी आशंका है कि वैक्सीन आने से पहले अगर सावधानी नहीं बरती गई तो बड़ी तबाही हो सकती है। अमेरिका के राज्य अपने-अपने स्तर पर संक्रमण से मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं।

ओहायो में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मिसिसिपी और आइओवा में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मेरीलैंड में सभी बार, रेस्टोरेंट और नाइट क्लब को रात 10 बजे बंद किए जाने का आदेश दिया गया है। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ट्ज और भी कड़ी पाबंदियों के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पैरों तले जमीन खिसक रही है। हमें कड़े कदम उठाने ही होंगे।’

न्यूयॉर्क ने फिर से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। आठ सप्ताह पहले ही वहां स्कूल खोले गए थे। पेन्सलवेनिया ने कहा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति अगर राज्य में आता है तो उसे कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट लाना होगा। कैलिफोर्निया ने कहा है कि राज्य को फिर से खोलने की योजना पर आपातकालीन ब्रेक लगाया जा रहा है।

Share:

छठे दिन मां का इंतजार खत्म, एमवाय से चोरी हुआ बच्चा मिला

Fri Nov 20 , 2020
थाने की दहलीज पर छोड़ गई युवती, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, लेकिन हो गई रफूचक्कर इंदौर।  एमवाय अस्पताल से 5 दिन पूर्व जो बच्चा चोरी हुआ था, उसे आज सुबह एक युवती संयोगितागंज थाने के बाहर छोड़ गई। युवती का अभी पता नहीं चला पाया है। छठे दिन जैसे ही बच्चा मिलने की खबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved