उज्जैन। 90 फीसदी से अधिक मौतें सिर्फ कोरोना के कारण नहीं हो रही हैं, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मौत हो रही हंै, जिसे जबरन कोरोना के खाते में दर्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में जो 6 मौतें कोरोना से बताई गर्इं, जबकि हकीकत यह है कि ये सारे मरीज अन्य बीमारियों के उपचार हेतु अस्पतालों में भर्ती रहे और एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इनमें एक 4 माह की बच्ची भी शामिल है, जो जन्म से ही गंभीर हृदय रोग का शिकार होकर अस्पताल में ही भर्ती रही। अन्य 5 मृतकों में 48 से लेकर 90 साल के बुजुर्ग शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन को कर दिया दरकिनार
पिछले दिनों आईसीएमआर ने कोरोना मरीजों के प्रोटोकॉल, होम आइसोलेशन और टेस्ट करवाने को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय और मध्यप्रदेश शासन के संचालनालय ने भी स्पष्ट दिशा-निर्देश सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को भिजवाए। इसमें गर्भवती महिलाएं और ऐसे रोगी जो अन्य बीमारियों से पीडि़त हों या उनका ऑपरेशन किया जाना है, डायलिसिस या हृदय रोग के शिकार मरीजों का इलाज प्राथमिकता से किया जाए और जबरन उसका कोरोना टेस्ट ना करवाएं। बावजूद इसके निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का टेस्ट करवाया जाता है और कोरोना निकलने पर उनका इलाज भी ठीक तरीके से नहीं हो पाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved