ब्रासीलिया । ब्राजील के बाढ़ प्रभावित (Brazil’s Flood-hit) साओ पाउलो राज्य में (In Sao Paulo State) मरने वालों की संख्या (Death Toll) बढ़कर 48 हो गई (Rises to 48) । बचाव कर्मी लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं।
साओ पाउलो की राज्य सरकार ने कहा कि 47 पीड़ित साओ सेबस्टियाओ नगर पालिका में थे और एक उबातुबा में था। लगभग 40 लोग अभी भी लापता हैं और माना जाता है कि अधिकांश लोग मिट्टी के पहाड़ के नीचे दबे हुए हैं। सरकार के मुताबिक, तीन बच्चों को बचा लिया गया है और रविवार से अब तक 28 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
तटीय क्षेत्र 24 घंटे में फरवरी की तुलना में दोगुनी बारिश से तबाह हो गया। ब्राजील की नौसेना ने साओ पाउलो शहर से 190 किमी उत्तर-पूर्व में क्षेत्र में एक मोबाइल पोर्ट स्थापित किया है ताकि दुर्गम सड़कों में फंसे कई पर्यटकों को निकला जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved