• img-fluid

    चीन में रेस्तरां ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 29 हुई

  • August 30, 2020

    बीजिंग । चीन के शांक्सी प्रांत में शनिवार को एक रेस्तरां के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार तक बढक़र 29 हो गयी है । स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी । राहत एवं बचाव दल के अनुसार यह घटना शनिवार को सुबह 9:40 बजे उस वक्त हुयी जब 80 साल के एक बुजुर्ग के जन्मदिन के मौके पर आयोजित भोज में शामिल होने के लिये उनके परिवार के सदस्य और दोस्त जियांगफेन काउंटी के चेनझुआंग गांव में स्थित जूजियान रेस्तरां में एकत्र हुये थे।

    उन्होंने बताया कि रविवार सुबह राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो चुका है । अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला रेस्तरां के मलबे से कुल 57 लोगों को निकाला गया है । सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ की खबरों में कहा गया है कि इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । इस घटना में 21 अन्य को मामूली चोटें आयी हैं ।
    एक रिपोर्ट के मुताबिक 840 बचावकर्मी, 100 स्वास्थकर्मी और 15 एंबुलेंस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। चीनी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक रात करीब 3 बजकर 45 मिनट पर राहत और बचाव कार्य को बंद कर दिया गया। कुल 57 हताहतों को मलबे से निकाला गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ जब कुछ गांव वाले 80 वर्षीय व्यक्ति का रेस्टोरेंट में जन्मदिन मना रहे थे।

    इससे पहले प्रशासन ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की थी लेकिन रविवार सुबह तक यह आंकड़ा बढ़कर 29 पहुंच गया। बचाव कार्यालय ने कहा था कि शनिवार शाम छह बजकर 52 मिनट तक 45 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है जिसमें से मृतक भी शामिल हैं। इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं।

    Share:

    रात भर जागे शिवराज, सुबह बुलाई आपात बैठक

    Sun Aug 30 , 2020
    मुख्यमंत्री निवास को बनाया नियंत्रण कक्ष, पीएम को बताई स्थिति भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। वे रात भर जागकर बाढ़ रात कार्यों की निगरानी करते रहे। सुबह होते ही उन्होंने निवास पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved