भुवनेश्वर । ओडिशा ट्रेन हादसे में (In Odisha Train Accident) एक और घायल व्यक्ति की मौत के साथ (With the Death of Another Injured Person) मरने वालों की संख्या (Death Toll) बढ़कर 290 हो गई (Rises to 290) । अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बिहार निवासी प्रकाश राम का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सर्जरी वार्ड में चल रहा था और शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पोस्टमार्टम के बाद शव प्रकाश के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लगभग 200 गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिनमें से कई को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो या तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
इस बीच, एम्स भुवनेश्वर में संरक्षित 81 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दावेदार डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुल 78 परिवारों ने डीएनए सैंपल दिए हैं। गौरतलब है कि चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी 2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर जिले में आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में 290 लोग मारे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved