• img-fluid

    केरल के वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हो गई – 206 लोग अभी भी लापता

  • August 03, 2024


    वायनाड । केरल के वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या (Death toll in Kerala’s Wayanad Landslide) बढ़कर 344 हो गई (Rises to 344) और 206 लोग अभी भी लापता हैं (206 People are still Missing) । रेस्क्यू टीम का शनिवार को पांचवें दिन भी ऑपरेशन जारी है।

    सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पोथुकालू शामिल हैं। इन इलाकों के स्थानीय लोग जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, तबाही की भयावहता से बुरी तरह टूट चुके हैं। रक्षा बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम ने शनिवार सुबह चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पुंचिरीमाडोम में तलाशी शुरू कर दी है।

    अब तक 146 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 74 की पहचान होनी बाकी है। मृतकों में 30 बच्चे भी शामिल हैं। मलबे से बड़ी संख्या में क्षत-विक्षत शरीर के अंग भी बरामद किये गए हैं। यहां लगभग 100 राहत शिविर हैं, जिनमें लगभग 9,500 लोगों को स्थानांतरित किया गया है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 84 लोग भर्ती हैं।

    122 टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल और कन्नूर इकाई से जुड़े अभिनेता मोहनलाल अपनी इकाई के साथ शनिवार सुबह प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। सैन्य वर्दी पहने मोहनलाल सबसे पहले मैप्पडी में स्थित बेस कैम्प पहुंचे और रक्षा बलों से मुलाकात की। फिर वह चूरलमाला पहुंचे और बचाव दल के साथ बातचीत की।

    Share:

    ओलंपिक में भारतीय शटलरों की हार से टूटे तापसी पन्नू के पति, लिया बड़ा फैसला

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Indian shuttler Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग पासवान (chirag paswan) से लोगों को मेडल की पूरी उम्मीद थी। लेकिन दोनों शटलरों की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में मैच हार गई और ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया। इससे भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved