img-fluid

ग्रीस में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हुई

March 03, 2023
एथेंस (Greece)। मध्य ग्रीस (Central Greece) में तीन दिन पहले बुधवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी (passenger train and goods train) के बीच हुई टक्कर (Collision) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। हेलेनिक फायर सर्विस (Hellenic Fire Service) ने यह जानकारी दी। यह हादसा एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास हुआ था। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

ग्रीस की हेलेनिक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलियोस वाथरकोगियानिस ने मीडिया को बताया कि अभी भी बचाव अभियान चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लग गई थी।



ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने बुधवार शाम टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संबोधन में कहा था कि यह ग्रीस के इतिहास की अब तक की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना है। इस हादसे में हमने बहुत से युवाओं को खो दिया।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद विभाग के मंत्री गियोर्गोस गेरापेट्राइटिस और कोस्टास करमनलिस के अलावा रेलवे के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।  (हि.स.)

Share:

भीषण गर्मी में रहना चाहते है हेल्‍दी और सुरक्षित, तो इन 10 बातों का रखें खास ध्‍यान

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। इस साल फरवरी में देश के कई हिस्सों में तापमान (temperature) में वृद्धि देखी गई है. तापमान में बढ़ोतरी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में भीषण लू की स्थिति पैदा हो सकती है. भारत (India) मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हीटवेव को लेकर अलर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved