वाशिंगटन। कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variants of Covid) की लहर के बीच अमेरिका में महामारी (pandemic in america) से मरने वालों की कुल संख्या नौ लाख से ज्यादा (Death toll exceeds nine lakh) हो गई है। बीते दो माह में ही अमेरिका(US) एक लाख से ज्यादा लोगों की ओमिक्रॉन संक्रमण(omicron infection) की वजह से मौत हो चुकी है। कोविड संक्रमण से मौत के मामलों में अमेरिका (US) दुनिया में शीर्ष पर है। अमेरिका(America) के बाद ब्राजील, भारत(India) और रूस में कोविड की से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि, प्रति दस लाख लोगों के हिसाब से अमेरिका(US) में मौत का आंकड़ा बहुत भयावह है।
कनाडा: वैक्सान विरोधी ट्रक मार्च में हिंसा, चंदा आभयान रोका
ओटावा को घेरे हुए ट्रक चालकों व प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्तों पर जबरन करने हिंसा की शिकायतों के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गोफेडमी नेटुकों के फ्रीडम काफिले के लिए चंदा जुटाने की मुहिम रोक दी है। अब तक जुटाए गए आठ लाख डॉलर के घंटे को असली परोपकारी संगठनों को उपलब्ध कराया जाएगा।
जापान संक्रमण रिकॉर्ड ऊंचाई पर
जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक जापान शनिवार को संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 100,000 दर्ज को की गई। जापान के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है।
अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जनवरी के मध्य से प्रतिदिन नए मामलों में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी कमी आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved