img-fluid

दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 6.5 लाख के पार पहुंचा

July 28, 2020


वाशिंगटन । विश्‍वभर में घातक नॉवेल कोरोना वायरस अपना संक्रमण लगातार फैला रहा है। चिकित्‍सकों के लाख प्रयासों के बाद भी अब तक इसमें कोई कमी नहीं आ रही है। इस क्रम में अब तक दुनिया भर में कुल संक्रमण के मामले 1 करोड़ 64 लाख के पार चले गए हैं। करीब 215 देश और प्रदेशों में हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 लाख 52 हजार से अधिक है। यह डाटा अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किया है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा नियमित तौर पर संक्रमण के आंकड़े जारी किए जाते हैं। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया में घातक वायरस का सफर अनवरत चालू है। दुनिया के तमाम देशों में संक्रमण के मामले अभी तक 1 करोड़ 64 लाख 7 हजार 3सौ 10 है और मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख 52 हजार 4 सौ 59 है।

दूसरी ओर वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 66 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 6 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 1 करोड़ 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोनो के नए मामलों में फ्लोरिडा ने न्यूयॉर्क को पछाड़ दिया है। वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 4,433,410 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 150,444 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2,136,603 है। ऑस्ट्रेलिया में 367 नए मामले और 6 नई मौतें, बोलीविया में 1,752 नए मामले और 64 नई मौतें, दक्षिण कोरिया में 28 नए मामले और 1 नई मौत, मैक्सिको में 4,973 नए मामले और 342 नई मौतें सामने आई हैं।

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देशर ब्रजिल है यहां अबतक 2,443,480 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 87,679 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,667,667 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,482,503 लोग संक्रमित हुए है और 33,448 लोगों की मौत हुई जबकि 953,189 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 818,120 लोग संक्रमित है और अबतक 13,354 लोगों की मौत हो चुकी है ।

Share:

Rajasthan Political Crises: कांग्रेस में ही मतभेद

Tue Jul 28 , 2020
राज्यपाल के सवालों को लेकर भी पार्टी में एक राय नहीं जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट जारी है, लेकिन इस संकट को लेकर कांग्रेस खुद को ही घिरा हुआ महसूस कर रही हैं। पार्टी यह तय नहीं कर पा रही है कि अब आगे की रणनीति क्या होगी। पार्टी इस मुद्दे पर राज्यपाल से सीधे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved