• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, उनके ऑफिस में 2 बार आया फोन

  • January 14, 2023

    नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया. किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल 11:30 बजे आई, इसके 10 मिनट बाद 11:40 बजे दूसरी कॉल रिसीव हुई. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई. नागपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नितिन गडकरी के संसदीय कार्यालय से उनके आवास की दूरी सिर्फ 1 किमी है.

    नागपुर पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिस नंबर से कॉल की गई उसे ट्रेस कर लिया है. कर्नाटक के किसी इलाके से यह थ्रेट कॉल की गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. नितिन गडकरी नागपुर कार्यालय के आस-पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर बनी हुई है.सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 12 मिलियन से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं.


    आपको बता दें कि नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संसदीय क्षेत्र है. उनकी गिनती मोदी सरकार के सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में सबसे ऊपर होती है. देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में नितिन गडकरी ने गत 8 वर्षों में बेहतरीन काम किया है. आने वाले दिनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, दिल्ली अमृसर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, द्वारका एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के रूप में वह देश को बुनियादी ढांचे से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात देने वाले हैं. उनका मंत्रालय देश के लगभग हर राज्य में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है.

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित Auto Expo 2023 का उद्धाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में 2024 तक अमेरिका के बराबर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. गडकरी ने कहा कि लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें हो रही हैं. नागरिकों को रोड सेफ्टी पर ध्यान देना होगा. नितिन गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य में उड्डयन, रेलवे, सड़क परिवहन, रसायन और उर्वरक उद्योगों में ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत होगा.

    Share:

    एनटीपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जोशीमठ के रहवासियों ने

    Sat Jan 14 , 2023
    जोशीमठ । जोशीमठ के रहवासियों (Joshimath Residents) ने सड़कों पर उतरकर (Getting Down the Streets) एनटीपीसी के खिलाफ (Against NTPC) विरोध प्रदर्शन किया (Protested) । रहवासियों ने अपने आवासीय मकान सहित दुकानों व गाड़ियों में एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है। जोशीमठ में हो रहे लगातार भू-धंसाव से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved