जयपुर। राजस्थान की दौसा की श्यालावास जेल (Dormitory Prison) में बंद एक कैदी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) को जान से मारने की कथित धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके दो दिन बाद जेल विभाग ने रविवार को जेलर को हटा दिया। साथ ही दो जेल कर्मियों को भी सस्पेंड (jailer suspended) कर दिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार रात को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर कथित तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी।
होमगार्ड रामनारायण मीना के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। महानिरीक्षक (जेल) विक्रम सिंह ने उक्त आदेश जारी किए हैं। बाद में राजस्थान पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन श्यालावास जेल में ट्रेस की। इसके बाद फोन बरामद कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved