इंदौर (Indore)। पिछले लगातार बड़े बस हादसों के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं। कल मूसाखेड़ी चौराहे (Musakhedi Crossroads) पर रात में तेज गति से तेज हॉर्न बजाते आती बस को रोका तो चालक जांच में शराब पिया मिला। इतना ही नहीं, बस में खराबी भी मिली। कल रात यातायात पुलिस ने सभी जोन में विभिन्न पॉइंट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की देर रात तक जांच की, जिसमें कई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले। मूसाखेड़ी चौराहे पर सूबेदार का•िाम हुसैन रि•ावी और क्यूआरटी 32 की जांच के दौरान गोरखपुर से इंदौर रूट पर चलने वाली शिवांश ट्रेवल्स की लग्जरी बस को तेज गति से बेलगाम आते देख ,जब रोका गया तो एमपी 14 पीए 5411 नंबर की बस बड़ी मुश्किल से चालक रोक पाया। टीम ने जब चालक अर्जुन पिता अशोक वर्मा की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की तो वो शराब के नशे में मिला। इतना ही नहीं बस में खराबी भी थी कि बस को क्रेन की मदद से तिलक नगर थाने पर जब्त कर खड़ा करवाना पड़ा।
9 दोपहिया वाहन चालक शराब के नशे में मिले
कल देर रात तक चली यातायात पुलिस की चेकिंग में पूर्व और पश्चिमी क्षेत्र में कई पॉइंट पर वाहनों की जांच में इस बस के अलावा दो कार और 9 दोपहिया वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए मिले। सभी के वाहन यातायात पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। पिछले दिनों देखने में आया है कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण कई दुर्घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved