इंदौर। परिवार के साथ होटल में खाना खाकर लौटे एक साफ्टवेयर डेवलपर ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ग्वालियर में विद्युत मंडल की अफसर है। उसकी 4 माह पहले ही शादी हुई थी। परिजन भी बता नहीं पा रहे हैं कि ऐसी क्या बात थी, जिस कारण उसने आत्महत्या की। हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित प्राइम सिटी में रहने वाले साफ्टवेयर डेवलपर 31 वर्षीय पुष्पेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण ने बीती 15 तारीख को फांसी लगा ली थी। तब से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुष्पेंद्र की बहन सुरभि ने बताया कि जिस रात पुष्पेंद्र ने फांसी लगाई थी उस रात को वह परिवार के साथ होटल में खाना खाने के लिए गया था। लौटकर आए और फिर भाई पुष्पेंद्र कहने लगा कि हैवी खाना खाने के चलते पेट में परेशानी हो रही है। छत पर घूमकर आता हूं। इसके बाद उसने फांसी लगा ली थी। फिलहाल मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। न ही मोबाइल में ऐसा कोई सबूत मिला, जिसके चलते आत्महत्या के कारण का पता चल सके। पुष्पेंद्र अल्टीमेट्रिक कंपनी में साफ्टवेयर डेवलपर था। उसकी मौत की खबर जैसे ही कंपनी वालों को लगी तो वे भी समझ नहीं पाए कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया, क्योंकि वह कंपनी का समझदार और काम करने में अग्रणी कर्मचारी था। पुष्पेंद्र की शादी बीती 14 जुलाई को हुई थी। उसकी पत्नी ग्वालियर में एमपीईबी में एई है। पुष्पेंद्र सहित उसके परिजन और ससुराल वाले बीते कई दिनों से पुष्पेंद्र की पत्नी का इंदौर तबादला कराने के लिए प्रयास कर रहे थे। चुनाव के चलते तबादला नहीं हो रहा है। अब उन्हें उम्मीद थी कि जल्द उसका तबादला भी इंदौर हो जाएगा, लेकिन इस बीच यह घटना हो गई। दोनों के बीच किसी प्रकार का विवाद भी नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved