• img-fluid

    British Actor जूलियन सैंड्स के निधन की 5 महीने बाद हुई पुष्टि, यात्रियों को मिले थे कंकाल

  • June 28, 2023

    लंदन (London)। ब्रिटिश अभिनेता जूलियन सैंड्स (British actor Julian Sands) के निधन की पुष्टि (Death confirmed) हो गई। अभिनेता दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) के बर्फीले पहाड़ों (Snowy Mountains) में सैर के दौरान लापता हो गए थे। पांच महीने लापता रहने के बाद मंगलवार को उनके मौत की पुष्टि हुई। सैंड्स ने 65 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया।

    ऐसे हुई मौत का खुलासा
    काउंटी शेरिफ विभाग ने बताया कि 25 जून को पैदल यात्रियों को मानव कंकाल मिले थे। यात्रियों को जहां से कंकाल मिले, यह वहीं इलाका था, जहां ब्रिटिश अभिनेता सैंड्स पांच महीने पहले लापता हुए थे। सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने एक बयान में बताया कि कैलिफोर्निया के पैदल यात्रियों से उन्होंने संपर्क किया था। विभाग का कहना है कि अवशेषों की पहचान के लिए उन्हें कोरोनर कार्यालय भेजा गया था। उनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। विभाग के अनुसार, सैंड्स 13 जनवरी से गायब थे। इस दौरान वह सैन गेब्रियल पर्वत के बाल्डी बाउल क्षेत्र में हाइकिंग के लिए अकेले गए थे।


    विभाग ने जारी की थी चेतावनी
    जानकारी के अनुसार, माउंट बाल्डी के नीचे एक ढलान है, जो हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहती है। जनवरी में मौसम विभाग ने बर्फबारी के कारण चेतावनी जारी की थी। उस वक्त तापमान 20 डिग्री फारेनहाइट तक गिर गया था। इस वजह से कई लोग वहां फंस गए थे, जिन्हें बचाया नहीं जा सका। 15 जनवरी को उनकी तलाश करते वक्त पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन से पता चला कि सैंड्स उसी ढलान के पास थे, जहां बर्फबारी के कारण विभाग ने चेतावनी जारी की है। इससे यह तो साबित हो गया था कि शायद सैंड्स भी वहीं फंसे हैं। 21 जून को सैंड्स के परिवार ने लगातार तलाशी और उनकी खोज करने के लिए विभाग को धन्यवाद कहा था।

    इन फिल्मों में आए नजर
    जूलियन सैंड्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने न केवल फिल्मों में बल्कि टीवी पर भी काम किया है। इंग्लैंड में जन्मे, जूलियन सैंड्स 1985 की फिल्म ‘ए रूम विद अ व्यू’ की सफलता के बाद हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए 1980 में कैलिफोर्निया चले गए थे। इसके बाद 1989 की ‘वॉरलॉक’, 1990 की ‘अर्चनोफोबिया’, 1991 की ‘नेकेड लंच’, 1993 की ‘बॉक्सिंग हेलेना’ और 1995 की ‘लीविंग लास वेगास में भी अभिनेता ने अहम भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता।

    Share:

    चीन ने LAC और अरुणाचल सीमा पर Indian Army के सामने तैनात किए तिब्बती सैनिक

    Wed Jun 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। लद्दाख (Ladakh) में चीन (China) से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) (Line of Actual Control (LAC)) और अरुणाचल प्रदेश सीमा (Arunachal Pradesh border) पर भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) के सामने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) (People’s Liberation Army (PLA) of China) की ओर से अब तिब्बती सैनिक (Tibbetan army) खड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved