img-fluid

एक परिवार के 4 लोगों की मौत का भर्ती घोटाले से जुड़ा कनेक्शन! CBI जांच की मांग

March 20, 2023

दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय मौत का मामला अब बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ता दिख रहा है. दुर्गापुर में चार लोगों की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई. इस बाबत कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि इस मौत का शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार और नौकरी बेचने से संबंध है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने वकील को उस मामले में हलफनामा दायर करने की अनुमति दी है. शीघ्र ही मामले की सुनवाई होगी.

बता दें कि दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय मौत भर्ती भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ रहा है. रविवार की सुबह दुर्गापुर के मिलनपल्ली कुरुलियाडांगा निवासी अमित मंडल के घर से उसका लटका हुआ शव बरामद किया गया था. घर में उसकी पत्नी, 10 साल का बेटा और एक साल की बेटी मृत पाई गई थी.

परिवार के चार सदस्यों की मौत का मामला शिक्षक भर्ती से जुड़ा
बता दें कि अमित मंडल ने परिवार समूह में अपनी मौत से पहले मानसिक प्रताड़ना का मैसेज पोस्ट किया था, लेकिन अमित के चचेरे भाई ने शिकायत को कुछ और ही बताया था. मौत से पहले अमित मंडल ने अपने मोबाइल से दो सुसाइड नोट रिश्तेदारों के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजे थे. उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश में दिन-ब-दिन भावनात्मक शोषण करने के आरोप में स्कूल की भर्ती में उनके कुछ रिश्तेदारों के शामिल होने का आरोप लगाया गया था.


याचिका दायर करने वाले वकील के मुताबिक दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार लोगों की रहस्यमयी मौत में भर्ती भ्रष्टाचार से जुड़ा है. उसने अदालत को बताया कि जांच में पता चला है कि मौत से पहले अमित मंडल ने अपने मोबाइल फोन से अपने रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर दो सुसाइड नोट भेजे थे.

हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, सीबीआई जांच की मांग
मृतक के चचेरे भाई का दावा है कि अमित उर्फ ​​बुबाई मंडल की मां बुलारानी मंडल और चचेरे भाई सुशांत नाइक उर्फ ​​नंटू अमित मंडल की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. दादा अमित मंडल की मौत सामान्य नहीं है. बहन सुदीप्त घोष ने कहा कि मृतक अमित को पता चला कि उसके चाचा के परिवार के कई सदस्यों को 2012 में बिना टीईटी पास किए पैसे से नौकरी मिल गई थी.

बहन का दावा है कि अमित मंडल ने ये सारी बातें वॉट्सऐप पर बताई थी. उसके बाद उनके पूरे परिवार के मरने की खबर आयी. वकील शमीम अहमद ने आवेदन के साथ हाईकोर्ट में अर्जी दी कि सोमवार को भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद दुर्गापुर में हुई इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. जस्टिस राजशेखर मंथा ने याचिका पर सुनवाई की और वकील को पूरी घटना बताकर केस मंजूर कर लिया. कोर्ट इस मामले की सुनवाई जल्द करेगा.

Share:

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यात्रा हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए बहुत उपयोगी रहेगी - नरेंद्र मोदी

Mon Mar 20 , 2023
नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) कहा कि जापान के प्रधानमंत्री (Japanese Prime Minister) फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की यात्रा (Visit) हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए (For the Momentum of our Relations) बहुत उपयोगी रहेगी (Will be Very Useful) । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved