• img-fluid

    विश्‍व में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत का होना, दिमाग सुन्‍न कर देनेवाली बात : गुटेरेस

  • September 29, 2020

    संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 10 लाख से अधिक मौतें होने को अत्यंत कष्टदायक बताते हुए कहा कि यह आकड़ा दिमाग को सुन्न कर देने वाला है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 10 लाख 555 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं तीन करोड़ 32 लाख 73 हजार 720 लोग संक्रमित हुए हैं।

    एंटोनियो गुटेरेस ने एक बयान में कहा, “हमारी दुनिया एक अत्यंत कष्टदायक मील के पत्थर तक पहुंच गयी है। कोविड-19 महामारी से 10 लाख लोगों की जान चली गयी। यह दिमाग को सुन्न कर देने वाला आंकड़ा है। हमें किसी व्यक्ति के जीवन को कभी नहीं खोना चाहिए। वे माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन, दोस्त और सहकर्मी थे। इस महामारी की क्रूरता से दर्द कई गुना बढ़ गया है।

    उन्होंने कहा, “और अभी भी वायरस के प्रसार, नौकरियों के नुकसान, शिक्षा में बाधा और हमारे जीवन में उथल-पुथल का कोई अंत नहीं है। हम इस चुनौती को पार कर सकते हैं लेकिन हमें गलतियों से अवश्य सीखना चाहिए। जिम्मेदार नेतृत्व मायने रखता है। विज्ञान मायने रखता है। सहयोग मायने रखता है और गलत जानकारी जान ले लेती है।” गुटेरेस ने सभी के लिए शारीरिक दूरी बनाये रखने, फेस मास्क पहनने और हाथ धोते रहने का आह्वान किया है ।

    Share:

    अर्मेनिया और अजरबैजान पर सुरक्षा परिषद में होगी चर्चा

    Tue Sep 29 , 2020
    संयुक्त राष्ट्र । जर्मनी समेत कई अन्य यूरोपीय देशों ने अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबख क्षेत्र में जारी हिंसक संघर्ष के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा करने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार यूरोपीय देशों ने सुरक्षा परिषद में मंगलवार को एक बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved