• img-fluid

    पाकिस्तान में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के चक्कर में हुई मौत, बहन ने मारी बंदूक से गोली

  • December 31, 2023

    लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब में स्थित सराय आलमगीर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां टिक टॉक पर वीडियो बनाने को लेकर दो बहनों के बीच में लड़ाई हो गई, जिसमें 14 साल की लड़की ने अपनी बहन को गोली मार दी. ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दो बहनों सबा अफजल और मारिया अफजल के बीच उस समय झगड़ा हो गया, जब वे टिक टॉक पर वीडियो फिल्मा रहीं थीं.

    वीडियो बनाने के दौरान दोनों बहनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके बाद सबा अफजल ने अपनी बहन को गोली दी. इसके बाद उसके भाई ने सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी. इससे पहले दिसंबर में ही पाकिस्तान के शेखपुरा जिले में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के क्रम में तीन युवाओं की जान चली गई थी.


    पाकिस्तान के सफदराबाद तहसील के खानकाह डोगरान शहर के निवासी मोटरसाइकिल पर एक टिक टॉक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. इस दौरान उनलोगों को ध्यान भटक गया और रॉन्ग साइड से आने वाली कार से मोटरसाइकिल टकरा गई. इसके बाद तीनों लड़कों की मौत हो गई. पाकिस्तान में 24 दिसंबर को सिंध प्रांत की राजधानी कराची के एक प्रमुख धार्मिक स्कूल जामिया बिनोरिया टाउन ने एक फतवा जारी किया था.

    फतवे में टिक टॉक के इस्तेमाल को अवैध और हराम घोषित किया गया. फतवे में संस्था ने अपने रुख का समर्थन करने वाले दस कारण बताए. उन्होंने बताया कि आज के समय में टिक टॉक एक बढ़ता खतरा पैदा कर रहा है. इससे शरीया कानून को नुकसान पहुंच रहा है.

    डॉन न्यूज टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कई लोग टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते रहे हैं और पाकिस्तान में बार-बार टिक टॉक पर आंशिक प्रतिबंध भी लगाया गया है. साल 2021 में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिक टॉक पर जुलाई से नवंबर तक पांच महीने का प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, इसके बाद कंपनी ने आश्वासन दिया की वो अश्लील या अनैतिक केंटेंट पर रोक लगाएगी, जिसके बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था.

    Share:

    कौन हैं अरविंद पनगढ़िया, जिन्हें बनाया गया है 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष

    Sun Dec 31 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग (Finance Commission) का गठन कर दिया है. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि यह आयोग एक अप्रैल, 2026 से अगले 5 साल के लिए सिफारिशें देगा. आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved