भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में कोरोना (Corona) के डेल्टा+ (Delta+) से एक मौत की पुष्टि के बाद अशोकनगर (Ashok Nagar) के एक व्यक्ति की मौत भी डेल्टा+ (Delta+) से होने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह लंबे समय से भोपाल (Bhopal) में रह रहा था। यहीं पर संक्रमित (Infection) हुए और मौत हो गई। उनके आधार और दस्तावेजों में अशोकनगर (Ashok Nagar) का पता दर्ज है। अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा (Ashoknagar Collector Abhay Verma) ने इसकी पुष्टि भी की है।
4 मरीज ठीक हो चुके हैं
राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गई, मप्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 में से 4 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इसे लेकर राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में डेल्टा प्लस से एक मौत हुई है। जिन्हें वैक्सीन लग चुकी थी, वो डेल्टा प्लस को भी हराने में कामयाब हुए। सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट से उज्जैन में एक मरीज की मौत हुई, उनको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। बाकी चार मरीजों को पहले टीके लग चुके थे और अब वे स्वस्थ हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved