जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोनो वायरस (corono virus) महामारी से दुनिया भर में मौतें पिछले एक हफ्ते में 21 फीसदी बढ़ी हैं। इनमें से 69,000 मौत अमेरिका (America) और दक्षिणपूर्व एशिया (Southeast Asia) में हुई। वहीं दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। औसतन हर दिन 5,40,000 मामले रोजाना सामने आए।
इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19.4 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक 41.93 लाख लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस वक्त भी दुनिया में 1.41 करोड़ कोरोना के एक्टिव केस हैं।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगर इस तरह से केस बढ़ते रहे तो अगले दो हफ्तों में दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच सकती है। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि यूरोप को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है।
सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि मामलों के इस तरह तेजी से बढ़ने के पीछे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के फैलने को वजह माना जा रहा है। जो काफी तेजी से फैलता है। वैश्विक संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका सबसे बड़ा हथियार हैै लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए।।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved