भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश भर में प्रतिदिन हो रही लोगों की दुखद मौतों पर प्रदेश की जनता से माफी मांगें। कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि बड़ा ही शर्मनाक है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति से लेकर रेमड़ेसिविर इंजेक्शन (Ramadhesivir injection) की आपूर्ति को लेकर आज इतने दिनों बाद भी हर संभव प्रयास करने की बात कह रहे हैं ? कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की तमाम चेतावनियो के बावजूद भी राज्य सरकार ने कोरोना (Corona) की रोकथाम और उसको लेकर पर्याप्त समय मिलने के बावजूद कोई तैयारियाँ नहीं की , उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश की यह भयावह स्थिति है। कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि जब यह बात सामने आ चुकी थी कि कोरोना (Corona) के इलाज में ऑक्सीजन (Oxygen) बेहद आवश्यक है तो फिर उसकी आपूर्ति बढ़ाने और उसके उत्पादन को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने कोई गंभीर कदम क्यों नहीं उठाये ? पिछले 15 वर्ष की सरकार (Government) में और वर्तमान एक वर्ष की सरकार में भी शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक भी ऑक्सीजन (Oxygen) का प्लांट स्थापित नहीं किया , प्रदेश को ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर नहीं बनाया ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved