img-fluid

पुण्यतिथि विशेष : अब सिर्फ यादों में Siddharth Shukla

September 02, 2022

death anniversary special-सिद्धार्थ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक बालिका वधू (serial balika vadhu) में नजर आये। इस धारावाहिक ने उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया मनोरंजन जगत के जाने -माने अभिनेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को इस दुनिया से गए एक साल हो गया है, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जीवित हैं ।

ख़ूबसूरत मुस्कान और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का जन्म 12 दिसम्बर, 1980 को अशोक शुक्ला और रीता शुक्ला के घर हुआ था। हिन्दू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली पढ़ाई की । इसके बाद उन्होंने रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, मुंबई से बैचलर की डिग्री ली।

सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 2004 में एक बार अपनी मां के कहने पर एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। सिद्धार्थ ने मां के कहने पर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये इस प्रतियोगिता को जीत लिया। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद भारत वापस आने के बाद भी सिद्धार्थ ने मॉडलिंग जारी रखी। इस दौरान वह कुछ विज्ञापनों में भी नजर आये।



साल 2008 में सिद्धार्थ ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बाबुल का आँगन छूटे ना से टेलीविजन जगत में कदम रखा। लेकिन इस धारावाहिक से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद सिद्धार्थ जाने -पहचाने से ये अजनबी, आहट, लव यू जिंदगी, सीआईडी जैसे कुछ धारावाहिकों में नजर आये। साल 2012 में सिद्धार्थ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक बालिका वधू में नजर आये। इस धारावाहिक ने उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उन्हें घर -घर में पहचान मिल गई। इस दौरान सिद्धार्थ झलक दिखला जा 6 का भी हिस्सा रहें और इसके साथ ही उन्होंने सावधान इण्डिया और इंडियाज गॉट टैलेंट 6 और 7 को होस्ट किया। साल 2013 में झलक दिखला जा 6 के दौरान करण जौहर की नजर सिद्धार्थ पर पड़ी और उन्होंने सिद्धार्थ को फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में अभिनय करने का ऑफर दिया , जिसे सिद्धार्थ ने स्वीकार भी कर लिया। इस फिल्म में सिद्धार्थ अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ अभिनय करते नजर आये। फिल्म में अंगद बेदी के किरदार में सिद्धार्थ के अभिनय को काफी सराहा गया।

सिद्धार्थ ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शोज को जीतकर शोहरत के आसमान को छुआ। वह कई म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आये। सिद्धार्थ का नाम अक्सर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।

अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर,2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महज 40 साल की उम्र में वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए । सिद्धार्थ शुक्ला बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा अमर रहेंगे।

Share:

रीगल-राजवाड़ा से रामचंद्र नगर तक एलिवेटेड कॉरिडोर पर ही जोर

Fri Sep 2 , 2022
मेट्रो कार्पोरेशन एमडी करेंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों से चर्चा, व्यापारियों से लेकर रहवासियों का भी है विरोध इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम अभी बारिश के कारण थोड़ा धीमा हुआ और कल इंदौर (Indore) आए कम्पनी के एमडी निकुंज श्रीवास्तव (MD Nikunj Srivastava) ने भी समीक्षा की और सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर रीगल, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved