हितग्राही महिलाओं से बात करने पहुंची थीं गुजरात की विधायक पाटिल
इंदौर। विधायक प्रवास अभियान (MLA Migration Campaign) के तहत कल गुजरात ( Gujarat) के सूरत से विधायक संगीता बेन पाटिल (Sangeeta Ben Patil) के सामने दो नंबर विधानसभा की लाड़ली बहनाओं ने रमेश मेंदोला ( Ramesh Mendola) को 1 लाख से ज्यादा वोट से जिताने की बात कही। अभियान के तहत पाटिल हितग्राहियों से बात करने पहुंची थीं। उन्होंने हितग्राहियों से भाजपा की सरकार की योजनाओं को दूसरी महिलाओं तक पहुंचाने के लिए कहा।
गुजरात से आए विधायक संगठन की मजबूती के साथ-साथ यह भी देख रहे हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ किस विधानसभा में कितना मिला है। दो नंबर विधानसभा के श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल में पहुंचीं पाटिल ने मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी ली और पूछा कि कितनी महिलाओं ने इनका लाभ लिया है तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अब आपको यही लाभ दूसरी महिलाओं को दिलाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved