img-fluid

नहीं टूट सकता प्यारे मियां का मकान…चालान में होगा शामिल

August 27, 2020


इन्दौर। भोपाल के पत्रकार प्यारे मियां उर्फ अब्बा उर्फ मामा पर कल पलासिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पीडि़ताओं की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस उसके अड्डों को तोडऩे के लिए निगम को पत्र लिख चुकी है, लेकिन लालाराम नगर वाले घर को तोडऩे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
कानून के जानकारों का कहना है कि उक्त घर में दुष्कर्म हुआ था। इसके चलते चालान डायरी में उसे सम्मिलित किया जाएगा। ऐसे में उसे तुड़वाना संभव नहीं है। हालांकि प्यारे मियां की शहर में अन्य जगह भी सम्पत्तियां हैं, जिन्हें पुलिस तुड़वा सकती है। उधर कल जिन नाबालिगों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई उनकी रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस भोपाल ले गई। अब इन नाबालिगों का मेडिकल होगा। उसके लिए उन्हें वापस इंदौर लाया जाएगा। सहयोगी स्वीटी जिन तीन नाबालिगों को प्यारे मियां के पास लेकर गई वो तीनों गरीब परिवार की हैं। अभी तीनों के 164 में बयान होना भी बाकी हैं। प्यारे मियां के बारे में एक और बात कही जा रही है कि वह जिसे शोषण का शिकार बनाता था उसे भविष्य उज्ज्वल करने का झांसा देता था और जिसमें शादी और अच्छी नौकरी दिलाने की बात भी करता था। प्यारे मियां के बारे में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share:

राज्यों को और उधार देने से केन्द्र कर सकता है इनकार

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली। जीएसटी काउंसलिंग की आज होने वाली बैठक में कोरोना संकट के मौजूदा हालात से निपटने के लिए राज्य सरकारों को केन्द्र उधार राशि देने पर रोक लगा सकता है। पहले कोरोना के चलते राज्य सरकारों को हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई केन्द्र सरकार कर रही थी। बैठक में सोना बेचने पर 3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved