नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए (VAT) जाने को लेकर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन (Petrol-Diesel Association) आज हड़ताल पर रहेगा।इस कारण आज हरियाणा के लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हड़ताल के चलते यानी 15 नवंबर को राज्य के सभी जिलों के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, हालांकि यह हड़ताल 24 घंटे के लिए है इसके बाद हड़ताल सामान्य हो जाएगी।
इस संबंध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी का कहना है कि इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को पेट्रोल-डीजल भरवाने की छूट रहेगी। इसके साथ पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेना की गाड़ियों में भी पेट्रोल-डीजल भरने पर पाबंदी नहीं रहेगी।
बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन बायो डीजल के नाम पर डीजल बिक्री पर रोक की भी मांग कर रहे हैं। पेट्रोल पंप डीलर्स ने डीजल-पेट्रोल पर कमीशन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि 2017 के बाद से डीजल पर कमीशन नहीं बढ़ा है, वहीं मांग है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके पंजाब के घटे हुए वैट के बराबर कर दिया जाए।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था, लेकिन पेट्रोल पंप पर तेल का फुल स्टॉक होने की वजह से हर पेट्रोल पंप संचालक को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं डीलर्स का कहना है कि पेट्रोल पंप पर करीब 20 हजार लीटर पेट्रोल और 40 हडार लीटर डीजल का स्टॉक होता है. इस वजह से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं डीलर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।